Add To collaction

सोचता हूं मैं रोज जिंदगी का मतलब क्या है

सोचता हूं मैं रोज, जिंदगी का मतलब क्या है
समझ में नहीं आता, मुझ में यह मैं क्या है

राज इतने गहरे हैं मेरे, जिन से मैं खुद अनजान हूं
मुझे तो यह भी नहीं पता, मेरी जिंदगी का मकसद क्या है

मैं वह चीज हूं, जिसे सब कुछ समझ में आता है
पर समझ में यह नहीं आता, यह माजरा क्या है

आज कबूल करता हूं, मैं सबसे बड़ा खुदगर्ज हूं
तुम भी कबूल कर लो, इससे बेहतर तुम्हारा सच क्या है

झूठ खाता हूं झूठ पीता हूं, झूठ सुनता हूं झूठ कहता हूं
कोई बता दे, यहां सच क्या है

पैसे के पीछे भाग भागकर बीमार सा पड़ गया हूं
कोई बता दे इस बीमारी का इलाज क्या है

चेतन श्री कृष्णा

#chetanshrikrishna

   17
3 Comments

Supriya Pathak

17-Sep-2022 11:20 PM

Achha likha hai 💐

Reply

Reena yadav

17-Sep-2022 11:50 AM

👍👍

Reply

Raziya bano

17-Sep-2022 09:41 AM

Nice

Reply